Uttrakhand: यहां दो परिवारों में चला खूनी संघर्ष, कई घायल
Uttrakhand: Bloody conflict between two families here, many injured

Uttrakhand: Bloody conflict between two families here, many injured
उत्तराखंड : दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष! कई घायल! इलाज के लिए अस्पताल भेजा
लालकुआं से गौरव गुप्ता : कोतवाली क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में देर रात पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर में घुस गया और लाठी डंडों से बेरहमी से पीटा। इस दौरान एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आपको बता दें कि घायल पीड़िता के परिजन कोतवाली पहुंचे, जहां पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल सभी लोगों का लालकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
बता दें कि नगीना कॉलोनी निवासी मो. सलीम ने बताया कि वह देर शाम अपने परिवार के साथ घर पर बैठे थे। इसी दौरान नगीना कॉलोनी निवासी बाबू हंसन, मिर हंसन, छोटू, अफसल व अन्य ने उसके परिवार को गाली-गलौज, लाठी-डंडों व हथियारों से पिटाई शुरू कर दी। शोर मचाने पर कॉलोनी के लोग बचाने पहुंचे तो आरोपितों ने पथराव शुरू कर दिया।
मारपीट में मो.सलीम, उसकी पत्नी रिहाना ,पुत्री शमा,रिहाना, मुस्कान, भाई अजीम गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी है, फिलहाल पुलिस द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।