उत्तराखंड
उत्तराखंड: यहां अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, पुलिस बल तैनात
Uttarakhand: Yellow paw on encroachment here, police force deployed
Uttarakhand: Yellow paw on encroachment here, police force deployed
विकासनगर: ढकरानी में प्रशासन ने शक्ति नहर किनारे शुरू की अवैध कब्जो पर ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्यवाई
रविवार को सुबह सात बजे से प्रशासन ने ढकरानी में शक्ति नहर किनारे उत्तराखण्ड जल विधुत निगम की भूमि से अवैध कब्जो के ध्वस्तिकरण की कार्यवाई के प्रथम चरण को शुरू कर दिया है। भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यवाई को चार चरणों में किया जायेगा।
प्रथम चरण में 52 चिन्हित मकानों को तोड़ा जा रहा है जिसके लिये 8 JCB मशीन सहित 4 पल्टन PAC और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यवाई के लिये 52 परिवारों को 24 घंटे में कार्यवाई के अंतिम नोटिस जारी किये गये थे। शुरुआत में शक्ति नहर के दूसरे किनारे पर ढकरानी पुल तक बहरहाल ध्वस्तिकरण की कार्यवाई चलेगी।