
रुद्रपुर: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये पहली चुनावी रैली है.उत्तराखंड में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है. लिहाजा प्रधानमंत्री ने प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सामने भारी भीड़ को देखते हुए सबसे पहले यही कहा कि ये जनसभा है या विजय सभा. लोगों में उत्साह को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देवभूमि का ये आशीर्वाद अदभुत है. मैं इस आशीर्वाद के लिए मैं ह्रदय से आभारी हूं.
#WATCH | "Niyat sahi toh nateeje bhi sahi," says PM Modi as he talks about the development of Uttarakhand and various government schemes which have benefitted the state, in Rudrapur. pic.twitter.com/6VN1t0axq8
— ANI (@ANI) April 2, 2024