
Dehradun: भारत के किसी सस्थान में इतनी हिम्मत है जो प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से भी वसूली कर सकता है. जी हाँ! FRI देहरादून इतनी हिम्मत कर रहा है, उत्तराखंड सरकार के FRI देहरादून में आयोजित ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ जिसमें 08 दिसम्बर को PM आ रहे है। और FRI के रजिस्ट्रार ने एक फ़रमान जारी किया है कि इस आयोजन में प्रतिभाग करने वाले सभी व्यक्तियों, संस्थानो और वाहनों से प्रवेश शुल्क लिया जाएगा।
FRI के रजिस्ट्रार ने एक फ़रमान जारी कर लिखा है कि “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट 2023 का आयोजन इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी/केन्द्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, देहरादून के मैदानों में किया जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में यह सूचित करना है कि उक्त आयोजन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों/बाहनों के संस्थान में प्रवेश करने हेतु निर्धारित शुल्क वसूला जाना है”।