दिल्लीदेशफीचर्ड

दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढही, चार लोगों की मौत; कई के मलबे में दबे होने की आशंका

खबर को सुने

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार तड़के एक भयावह हादसा हुआ, जब एक बहुमंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

रात के सन्नाटे में गूंजा चीख-पुकार का शोर
डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल के मुताबिक, रात करीब 2:50 बजे घटना की सूचना मिली। राहत और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि इमारत पूरी तरह से ढह चुकी थी और कई लोग मलबे में दबे हुए थे।

बचाव अभियान जारी, डॉग स्क्वॉड और एनडीआरएफ मौके पर
फिलहाल राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), दिल्ली पुलिस और डॉग स्क्वॉड की टीमों को भी घटनास्थल पर तैनात किया गया है। मलबे में दबे लोगों की तलाश लगातार जारी है।

बारिश और आंधी ने बढ़ाई मुश्किलें
दिल्ली में शुक्रवार रात मौसम ने अचानक करवट ली। तेज़ बारिश और आंधी के चलते शहर के कई हिस्सों में क्षति की खबरें मिलीं, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में अतिरिक्त चुनौतियाँ आईं। आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश के कारण इमारत की नींव कमजोर हुई होगी।

पिछले सप्ताह भी हुआ था हादसा
यह पहली घटना नहीं है। पिछले हफ्ते भी मधु विहार इलाके में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। उस समय भी धूल भरी आंधी चल रही थी, जिससे दीवार गिर गई थी।

सवालों के घेरे में निर्माण गुणवत्ता और प्रशासनिक लापरवाही
लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने दिल्ली में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और निगरानी तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन से जवाबदेही तय करने की मांग की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button