रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सरकार की नीतियों और संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। पार्टी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया।
रायवाला स्थित एक होटल में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा ने बैठक में भाग लिया । बैठक के पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व संगठन की कार्ययोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने ‘गरीब कल्याण संकल्प हमारा, भाजपा संग विकसित होता उत्तराखंड’ विषय आधारित विकास प्रदर्शनी से की। इसमें प्रदर्शित केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों व संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्यसमिति में शामिल सभी पदाधिकारियों ने अवलोकन किया।
उन्होने कहा सांगठनिक प्रक्रिया के तहत आयोजित होने वाली इस बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं व पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की जा रही है। इसमें बूथ स्तर पर मन की बात कार्यक्रम, एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रमों की कार्ययोजना, जी-२० में भारत की अध्यक्षता का महत्व एवं सामाजिक भागीदारी के कार्यक्रम शामिल हैं।