
उत्तराखण्ड के चमोली जिले में 3 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलॉन्च का खतरा मंडरा रहा है. इसके लिए उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने चमोली जिला प्रशासन को सतर्क करते हुए इससे संबंधित सभी एहतियात बरतने के लिए कहा है. दरअसल डिफेंस जियोइंफॉर्मेटिक्स रिसर्च एस्टेब्लिशमेंट (DGRE) ने एवलॉन्च को लेकर देशभर के लिए भविष्यवाणी की है. इसके तहत जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों में एवलॉन्च को लेकर भविष्यवाणी की गई है. इसके तहत उत्तराखंड के चमोली जिलों को एवलॉन्च के लिहाज से सबसे ज्यादा अलर्ट पर रखा गया है.