
देहरादून/चमोली: उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। शुक्रवार आधी रात को चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई है। रात करीब 1 बजे हुई इस घटना में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है, जबकि सागवाड़ा गांव में एक लड़की घर के अंदर मलबे में दबने की आशंका है।
मलबे में दबे घर और वाहन
भारी बारिश के चलते आए तेज बहाव ने थराली कस्बे और आसपास के इलाकों में तबाही मचा दी। कई घरों के अंदर पानी भर गया है और कई मकान मलबे की चपेट में आ गए हैं। थराली बाजार और कोटदीप तहसील परिसर में भी काफी मात्रा में मलबा भर गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कई वाहन भी मलबे में दब गए हैं।
बाजार और मार्ग बंद
- चेपड़ों बाजार में कई दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
- थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास बंद हो गया है।
- थराली-सागवाड़ा मार्ग भी बंद है।
प्रशासन ने मार्गों को खोलने और मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है।
राहत-बचाव कार्य जारी
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। SDRF की टीम गौचर से घटनास्थल रवाना हुई है और राहत-बचाव कार्यों में जुट गई है।
लोगों में दहशत
रात के अंधेरे में बादल फटने से लोग दहशत में आ गए। थराली कस्बे से जुड़ी कई वीडियो सामने आई हैं, जिनमें जलभराव, घरों के अंदर मलबा और क्षतिग्रस्त वाहन साफ देखे जा सकते हैं।