नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के आउटरीच कार्यक्रम के तहत विदेश मंत्री एस जयशंकर ‘नेशननल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ दिल्ली के छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि पूरा हाल ठहाकों से गूंज उठा. आमतौर पर काफी गंभीर रहने वाले विदेश मंत्री ने छात्र-छात्राओं के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “जवानी सबको अच्छी लगती है”. इससे सभी हंस पड़े. विदेश मंत्री ने भी मुस्कुरा कर छात्र-छात्राओं का साथ दिया.
एक छात्र ने जयशंकर से सवाल किया है कि उन्हें कौन सा जीवन सबसे ज्यादा पसंद है. एक नौकरशाह का या फिर मंत्री के रूप में. क्योंकि विदेश मंत्री होने से पहले जयशंकर बतौर राजनयिक कार्य कर चुके हैं. इस सवाल पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “जवानी सब को अच्छी लगती है.” इस बात पर सभी हंसने लगे. बातचीत के दौरान विदेश मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में कई बदलाव हुए हैं. जयशंकर ने मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा का हवाला देते हुए कहा-, खासकर लोकतांत्रिक दुनिया में , ”एक वरिष्ठ अनुभवी और विश्वसनीय नेता के रूप में उनकी एक अलग छवि है.