
नई दिल्ली, 13 जुलाई: देश में शनिवार रात दो गंभीर घटनाएं सामने आईं — एक ओर बिहार के पटना में हत्या की वारदात हुई, वहीं राजधानी दिल्ली के एक नामी होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया।
पटना में स्वास्थ्य अधिकारी की गोली मारकर हत्या
बिहार की राजधानी पटना के पिपरा थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार की खेत में काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई।
यह वारदात शनिवार रात शेखपुरा गांव में हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, हालांकि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। इलाके में दहशत का माहौल है।
दिल्ली के रेडिसन ब्लू होटल में आग
दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में शनिवार रात करीब 12:17 बजे आग लग गई। आग होटल की दूसरी मंजिल पर बने सॉना रूम में लगी थी।
दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
देश-दुनिया की ऐसी ही अहम खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
सकता हूँ।