महाराष्ट्र के जलगाव के जामनेर में एक शख्स ने छह साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसको जान से मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन भीड़ ने देर रात जमकर बवाल किया। बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग करने लगे। गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया और जामनेर पुलिस स्टेशन में तोड़फोड़ की। घटना में इंस्पेक्टर किरण शिंदे समेत दस से 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार, जामनेर तहसील के एक गांव में छह साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही जामनेर कस्बे में भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपी को भीड़ के हवाले करने की मांग को लेकर लोगों ने रोड जाम किया और पुलिस थाने का घेराव किया। मांग नहीं मानने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया। रात करीब 11 बजे पुलिस अधीक्षक के पहुंचने पर स्थिति नियंत्रित में हुई।