जून महीने का GST कलेक्शन का आंकड़ा आ गया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, GST संग्रह जून में 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया. आपको बता दें कि यह चौथी बार है जब GST कलेक्शन का आंकड़ा 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.
जानकारों का कहना है कि सरकारी के लिए यह अच्छी खबर है. टैक्स कलेक्शन बढ़ने से सरकार विकास के कार्यों पर ज्यादा खर्च कर पाएगी. साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी आवंटन बढ़ेगा, जिससे आम लोगों को फायदा मिलेगा.
छह साल पहले एक जुलाई, 2017 को GST कर व्यवस्था लागू होने के बाद से सकल कर संग्रह चौथी बार 1.60 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा. वित्त मंत्रालय ने कहा कि 2021-22, 2022-23 और 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून के लिए औसत मासिक सकल GST संग्रह क्रमशः 1.10 लाख करोड़ रुपये, 1.51 लाख करोड़ रुपये और 1.69 लाख करोड़ रुपये है.
बयान में कहा गया कि जून 2023 में सकल GST राजस्व संग्रह 1,61,497 करोड़ रुपये है. इसमें केंद्रीय GST 31,013 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 38,292 करोड़ रुपये, एकीकृत GST 80,292 करोड़ रुपये है.