आज पटना के पालीगंज में इंडिया गठबंधन की जनसभा हुई. इस सभा में राहुल गांधी, तेजस्वी संग बाकी नेता भी पहुंचे. जिस वक्त राहुल गांधी और तेजस्वी यादव और इंडिया गठबंधन के बाकी नेता मंच पर पहुंचे. उसी वक्त अचानक से वो मंच टूट गया, जिस पर राहुल, तेजस्वी संग इंडिया गठबंधन के बाकी नेता खड़े थे. हालांकि गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं लगी. मंच के टूटने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. मंच टूटते वक्त मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला. हालांकि थोड़ी देर में सुरक्षाकर्मी भी राहुल के पास पहुंच गया, लेकिन राहुल उससे ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो एकदम ठीक है.
अभी तो सिर्फ़ मंच टूटा है
4 जून को इनका INDI गठबंधन और इनका अहंकार टूटेगा …देखते जाइए !! #Bihar #Patliputra pic.twitter.com/DbHRWkDakW
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) May 27, 2024
वहीं तेजस्वी को दूसरे नेता मंच पर सहारा देते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के बख्तियारपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कई सवाल किए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) सत्ता में आएगा तो अग्निपथ योजना को रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही हर महिला के खाते में प्रति माह 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे.