देशफीचर्ड

‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’, मोदी के इंडोनेशिया दौरे का पत्र आया सामने, G-20 समिट में भी पहचान पत्र बदले

खबर को सुने

नई दिल्ली: भारत या इंडिया मुद्दे पर घमासान के बीच PM नरेंद्र मोदी आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया जा रहे हैं। पीएम मोदी के इंडोनेशिया पहुंचने से पहले बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनकी इंडोनेशिया यात्रा की जानकारी देने वाला नोट सोशल मीडिया में शेयर किया है। इस नोट में ‘द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत’ लिखा गया है यानि कि अब ये मामला देश के अंदर होने वाली बहस का ही नहीं रहा बल्कि सरकार ने ग्लोबल तौर पर भारत नाम का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

साथ ही बड़ी खबर ये भी है कि जी-20 समिट के दौरान सभी भारतीय डेलिगेट्स और नौकरशाहों के आईडेंटिडी कार्ड्स बदल दिए गए हैं। इन कार्ड्स पर इंडिया की जगह भारत लिख दिया गया है। G20 इवेंट के निमंत्रण पत्र के साथ-साथ आइडेंटिटी कार्ड्स पर भी Indian official की जगह Bharat Official यानी भारत के अधिकारी लिखा हुआ है। सरकार ने इतनी तेज़ी से काम किया है कि विपक्ष हैरान हो गया है। आसियान देशों के शिखर सम्मेलन के नोट में साफ-साफ लिखा है द प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत श्री नरेन्द्र मोदी। ये नोट बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button