
हाल ही में चलती ट्रेन में स्टंटबाजी करते हुए एक ऐसे लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें वो चलती ट्रेन में स्टंटबाजी करता दिखाई पड़ रहा है, लेकिन अगले ही पल जो उसके साथ होता है, उसे देखकर आपका भी दिल दहल उठेगा.
Roasted 😭 pic.twitter.com/K94D95YW4F
— vibh (@gillujojo) January 25, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @gillujojo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 58 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जिंदा बच गया, बहुत बड़ी बात है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यमराज जरूर इस समय अयोध्या में होंगे, इसीलिए उसकी जान बच गई.’