
अडाणी ग्रुप अब मीडिया क्षेत्र में भी बडा दांव खेलने जा रह है . अडाणी ग्रुप मीडिया समूह NDTV में 29.18% की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. अभी एनडीटी ग्रुप के पास तीन राष्ट्रीय टीवी चैनल और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म मौजूद हैं
अडाणी ग्रुप की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड AMG मीडिया नेटवर्क लिमिटेड (AMNL) की सब्सिडरी कंपनी है. अब VCPL ने एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के 99.5 प्रतिशत शेयर खरीदने की कवायद शुरू कर दी है.
Adani Group to purchase 29.18% stake in media group NDTV. pic.twitter.com/XMUUc4gUzK
— ANI (@ANI) August 23, 2022