
बुलंदशहर: से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी बहू का गला उस्तरे से रेत दिया है। यही नहीं बल्कि ससुर अपनी बहू को रास्ते में फेंककर फरार भी हो गया। बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में एक ससुर ने उस्तरे से अपनी पुत्रवधु का गला रेत दिया और फिर पीड़िता को रास्ते में फेंककर फरार हो गया। पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में महिला को रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 2 सालों से पीड़ित महिला अपने पति से अलग रह रही थी और अपने ससुर के साथ खुर्जा में रह रही थी। ससुर ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, उसकी वजह भी सामने आई है। ससुर अपनी बहू के किसी और व्यक्ति के साथ चले जाने पर नाराज था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पीड़िता ने बताया कि ससुराल पक्ष का पूरा परिवार मुझे मारना चाहता है। मेरी सास, देवर और ससुर मुझे मारना चाहते हैं। मेरे ससुर ने मेरी गर्दन काट दी। मैं ससुर से बचकर भाग आई।