
भारत के पड़ोसी दो देशों, पाकिस्तान और चीन में शुक्रवार की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने कहा कि शनिवार को पाकिस्तान में 4.7 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस के मुताबिक, झटके शुक्रवार की देर रात्रि के 12:57 बजे (आईएसटी) महसूस किए गए। एनसीएस ने बताया कि भूकंप की गहराई 190 किलोमीटर दर्ज की गई है। भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
वहीं, पाकिस्तान के बाद भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में भी शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप के ये झटके दक्षिणी शिनजियांग में महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 रही। बता दें कि चीन के शिनजियांग में तीन हफ्ते पहले भी इसी जगह पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 रही थी। इस भूकंप में तीन लोगों की मौत भी हुई थी। इस भूकंप से इलाके में व्यापक क्षति हुई थी।