
शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत आज खत्म हो रही है, जिसे बीते बृहस्पतिवार को एक अप्रैल तक बढ़ाया गया था. सूत्रों के मुताबिक, ईडी आगे की रिमांड नहीं मांगेगी. ऐसे में अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में केजरीवाल की सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने कहा कि उन्हें एक अप्रैल को दिन में 11 बजे अदालत में पेश करना होगा.
ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था. इस बीच ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत से लगभग पांच घंटे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया.