
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अचानक भुंतर हवाई अड्डा से मनाली तक बुलेटप्रूफ गाड़ी को छोड़ टैक्सी में सफर किया। केंद्रीय मंत्री के लिए भुंतर हवाई अड्डे के बाहर बुलेटप्रूफ गाड़ी लगी थी लेकिन जैसे ही नितिन गडकरी वहां पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी बदलने के लिए कहा। उनके निर्देश के बाद झंडी वाली गाड़ी को हटाया गया और तीसरे नंबर पर खड़ी टैक्सी को आगे बुलाया गया। इसी गाड़ी से नितिन गडकरी ने घंटों ऊबड़-खबड़ रास्ते में सफर किया।
#WATCH | Delhi: Union Minister Nitin Gadkari at the annual session of the ICEMA says, "We have now made AC cabins mandatory in trucks and are planning to fix working hours… We are now the fastest-growing economy in the world. In the next five years, we will make the automobile… pic.twitter.com/emjPmyovKW
— ANI (@ANI) August 1, 2023
इस भाड़े की टैक्सी में आगे की सीट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बैठे और टैक्सी की बीच वाली सीट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह बैठे, वहीं गाड़ी में पिछली सीट पर एनएचएआइ के वरिष्ठ अधिकारियों को बैठाया गया था। इससे पहले दिल्ली में आईसीईएमए के वार्षिक सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “हमने अब ट्रकों में एसी केबिन अनिवार्य कर दिया है और काम के घंटे तय करने की योजना बना रहे हैं… हम अब दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं। अगले में।” पांच साल में हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को 15 लाख करोड़ रुपये का और दुनिया का नंबर वन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे।