Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
Uncategorizedउत्तराखंड

भारतीय सैन्य अकादमी से सेना को आज मिले 331 युवा अफसरों की टोली

Army received a batch of 331 young officers from Indian Military Academy today

देहरादून: भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड भारतीय सेना को मिलें 331 युवा सैन्य अधिकारी मित्र देश के कुल 42 कैडेट होंगे पास आउट

भारतीय सैन्य अकादमी के परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर ने ली परेड की सलामी

आईएमए से कुल 373 जेंटलमैन कैडेट्स होंगे पास आउट, पासिंग आउट परेड को लेकर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

जेंटलमैन कैडेट्स के अभिभावक भी कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकत

वही आज मुख्य अतिथि बघियों में बैठकर नहीं आए हो ब्रिटिश पहचान थी सेना ने इसे खत्म कर दिया

पासिंग आउट परेड में 63 कैडेटों के साथ यूपी टॉप पर

बिहार का 33 कैडेट के साथ दूसरा नंबर

हरियाणा 32 कैडेट के साथ तीसरे और महाराष्ट्र 26 कैडेट के साथ चौथे पायदान पर रहा।

25 कैडेट्स के साथ पांचवा नंबर उत्तराखंड का आया है

छठवें नंबर पर रहे पंजाब से 23 कैडेट सेना में अफसर बनेंगे

07 मित्र देशों से 42 जेंटलमैन कैडेट्स हुए पास आउट

भूटान से 19 केडेट हुए पास आउट

ताजिकिस्तान से 17 केडेट हुए पास आउट

श्रीलंका से 2 केडेट हुए पास आउट

मालदीव, सूडान, वियतनाम, सेशेल्स देश से 1-1 केडेट हुए पास आउट

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर/ सिल्वर मेडल : महक बैनर्जी

गोल्ड मेडल : अभिमन्यु सिंह

ब्रोंज मेडल : कमल प्रीत सिंह

आपको बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को 331 युवा अफसर देश सेवा के लिए सेना की मुख्यधारा में जुड़ गए। इसके साथ ही मित्र राष्ट्रों के 42 कैडेट्स भी पास आउट हुए। पासिंग आउट परेड की सलामी इस बार सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने ली।

परेड से पहले परिसर में सेना और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सुबह छह बजे परेड शुरू हुई। परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।

इसके बाद देश और विदेश के 373 कैडेट्स अफसर बनकर अपनी सेनाओं की मुख्य धारा में जुड़ गए। इनमें 331 अफसर भारतीय सेना को मिले।
इनमें डायरेक्ट एंट्री वाले 55 कैडेट्स शामिल हैं। जबकि, एक्स एनडीए 204 और एक्स एससी 40 कैडेट्स पास आउट हुए। 32 कैडेट्स टीजीसी कोर्स के हैं। आईएमए की स्थापना के बाद से अब तक यहां से 64862 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके हैं।

इस बार चौथे नंबर पर उत्तराखंड, आबादी के लिहाज से अब भी अव्वल
इस बार भी उत्तर प्रदेश हर बार की तरह सबसे ज्यादा कैडेट्स देने वाला राज्य बना है। उत्तर प्रदेश के 63 कैडेट्स पासआउट होकर अफसर बनेंगे। जबकि, उत्तराखंड इस बार पहली बार की तुलना में दो पायदान पीछे खिसक गया है।

किन राज्यों से कितने

1 उत्तर प्रदेश 63
2 बिहार 33
3 हरियाणा 32
4 महाराष्ट्र 26
5 उत्तराखंड 25
6 पंजाब 23
7 हिमाचल प्रदेश 17
8 मध्य प्रदेश 19
9 दिल्ली 12
10 कर्नाटक 11
11 झारखंड 8
12 तमिलनाडु 8
13 जम्मू कश्मीर 6
14 छत्तीसगढ़ 5
15 केरल 5
16 तेलंगाना 3
17 पश्चिम बंगाल 3
18 गुजरात 2
29 नेपाल मूल (भारतीय सेना) 2

आईएमए स्थित युद्ध स्मारक पर शुक्रवार को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां तलवार से सलामी देते जेंटलमैन कैडेट की साढ़े सात फीट की कांस्य की प्रतिमा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724