
महाराष्ट्र के बुलढाणा में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हुई है. बस में कुल 33 यात्री सवार थे, इनमें से 8 यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए. ये हादसा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि हाईवे पर हुआ. यात्री बस नागपुर से पुणे जा रही थी. हादसा आधी रात के वक्त हुआ. बस में नागपुर, वर्धा और यवतमाल के यात्री मौजूद थे. ये बस विदर्भ ट्रेवल्स की थी.
हादसे पर बुलढाणा के एसपी सुनील कड़ासेन का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, “बस में कुल 33 लोग सवार थे, जिनमें से 25 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए. बस का ड्राइवर बच गया और उसने बताया कि टायर फटने के बाद बस पलट गई, जिससे बस में आग लग गई”