
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का प्रचार अभियान जोरों पर है. तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए रैलियां कर रही हैं बड़े-बड़े वादे कर रहे है. सीएम योगी ने बीजेपी उम्मीदवार के लिए शुक्रवार को हापुड़ में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि “आप सब तो देख ही रहे हैं कि हमारी सरकार ने माफियाओं का क्या हाल हो रहा है”. सीएम योगी ने कहा कि “जब हमसे हम सत्ता में आए हैं तब से राज्य में एक भी दंगा नहीं हुआ है. राज्य की मौजूदा कानन व्यवस्था ऐसी है कि अपराधी अपराध करने से पहले दस बार सोचते हैं”. बता दें कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के तहत 11 मई को मतदान होना है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि “2017 के पहले का उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था. पर्व त्यौहार के पहले कर्फ्यू लग जाता था. आज कर्फ्यू नहीं आज तो कांवड़ यात्रा निकलतीं है. 6 वर्ष में कोई दंगा नहीं हुआ. पेशेवर माफियाओं और अपराधियों का हाल तो आप देख ही रहे होंगे. प्रदेश की जनता तो सुरक्षित है. विकास के बारे में सोच रहीं हैं. अगर कोई परेशान हैं तो परिवादी लोग परेशान हैं. और तमंचा वादी परेशान हैं. लोग मुझसे कहते थे. चुनाव आ रहा है. कोरोना फिर से आ रहा है. मैंने कहा कोरोना यहां कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. कोरोना को हमने क़ैद कर लिया”.