
यूके पहुंचे पीएम मोदी, लंदन में हुआ भव्य स्वागत | भारतीय समुदाय बोला- “अद्भुत हैं मोदी”
लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी द्विपक्षीय विदेश यात्रा के पहले चरण में बुधवार रात लंदन पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। तिरंगा लहराते हुए प्रवासी भारतीयों ने “भारत माता की जय” और “मोदी-मोदी” के नारों के साथ प्रधानमंत्री का जोरदार अभिवादन किया।
PM ने कहा — “वास्तव में हृदयस्पर्शी”
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लंदन आगमन की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,
“यूके में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं। भारत की प्रगति के प्रति उनका स्नेह और जुनून वास्तव में प्रेरणादायक है।”
🔴 लोग बोले — “मोदी से मिलना अविस्मरणीय पल”
प्रवासी भारतीयों ने पीएम से मुलाकात को जिंदगी का सबसे खास लम्हा बताया।
- गेहना गौतम ने कहा, “मैंने मोदी जी से हाथ मिलाया, यह अवास्तविक क्षण था। वह बहुत ऊर्जावान हैं।”
- शिवानी बोलीं, “उन्होंने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं।”
- भव्य ने कहा, “प्रधानमंत्री से हाथ मिलाना मेरी ज़िंदगी का अब तक का सबसे अच्छा अनुभव है।”
- श्रेया पारीक ने पीएम की हालिया पहलों जैसे ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी।
🔴 मुक्त व्यापार समझौते पर लग सकती है मुहर
पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यूके यात्रा द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के लिहाज़ से अहम मानी जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच Free Trade Agreement (FTA) पर हस्ताक्षर की संभावना है, जिससे आर्थिक और रणनीतिक सहयोग को नई दिशा मिलेगी।
पीएम मोदी की यह यात्रा वैश्विक मंच पर भारत की बढ़ती भूमिका और प्रवासी भारतीयों की मजबूत पहचान का प्रतीक बन रही है।