उत्तराखंड

मुख्यमंत्री की जननीतियों से प्रेरित, डीएम जनदर्शन में जनभावनाओं के अनुरूप तत्काल एक्शन

खबर को सुने

देहरादून, 07 जुलाई 2025 (सू.वि.): जन सेवा और सुशासन के उद्देश्य से जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आज ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन/जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें अधिकांश भूमि विवाद, नगर निकाय, शिक्षा, पुलिस, विद्युत, सिंचाई और विधिक सहायता से जुड़ी रहीं।


प्रमुख समाधान व निर्देश:

🔹 70 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग राजेश्वरी देवी ने आरोप लगाया कि विवाहित पुत्री ने उनके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया है। डीएम ने एसडीएम न्याय को बुजुर्ग महिला को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।

🔹 फरियादी रेनू—नगर निगम कर्मचारी की विधवा, मृतक आश्रित नौकरी की मांग को लेकर आईं। अभिलेखों की जांच के बाद एक दस्तावेज की कमी पाई गई। डीएम ने दो दिन में दस्तावेज जारी करने और नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

🔹 86 वर्षीय किसान प्रीतम सिंह ने बताया कि भू-माफियाओं द्वारा न्यायालय के आदेश के बावजूद उनकी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने एसडीएम डोईवाला को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

🔹 करनपुर निवासी गौरी रानी ने शिकायत की कि सड़क ऊंची होने के कारण बारिश का पानी घर में घुसता है। डीएम ने नगर निगम को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर समाधान करने और कार्यवाही की अंडरटेकिंग देने के निर्देश दिए।

🔹 शिक्षा सहायता: रानीपोखरी की अनिता देवी ने बेटी की बीएससी (आईटी) की पढ़ाई हेतु ₹75,000 की आर्थिक सहायता की मांग की। डीएम ने नंदा-सुनंदा योजना के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

🔹 न्यायिक सहायता: फरियादी नितिन हेमदान ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उचित सहयोग न मिलने की शिकायत की। डीएम ने सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण को आर्थिक रूप से दयनीय फरियादी को अपील और कानूनी सलाह दिलाने को कहा।

🔹 अवैध शराब बिक्री: डांडा लखौंड क्षेत्र में होटल-रेस्टोरेंट में अवैध शराब परोसने की शिकायत पर डीएम ने आबकारी विभाग को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


डीएम का सख्त संदेश:

  • सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि महिला, बुजुर्ग व बच्चों से संबंधित मामलों में संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करें।
  • मृत्यु व वारिस प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित करें।
  • फरियादियों को बेवजह परेशान करने वाले कर्मचारियों पर निगरानी रखी जा रही है, और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

जन सेवा का उद्देश्य:

डीएम बंसल ने कहा कि “हम हर फरियादी की पीड़ा समझते हैं। हमारा प्रयास है कि बिना भटके, बिना चक्कर काटे, लोगों को समयबद्ध और न्यायपूर्ण समाधान मिले। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की जननीतियों से प्रेरित होकर हम हर वंचित तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कपिल कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button