
मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच को 256 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स निर्माण रैकेट की जांच में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गिरोह को रसायन सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी बृजेश (35) को गुजरात से गिरफ्तार किया है। बृजेश पर आरोप है कि वह इस ड्रग्स रैकेट के मास्टरमाइंड मुस्तफा कुब्बावाला और आरोपी ताहिर सलीम डोला को मेफेड्रोन बनाने के लिए जरूरी केमिकल्स मुहैया करवा रहा था।
मुंबई लाकर कोर्ट में पेश, 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत
मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, बृजेश वही व्यक्ति है जिसने सांगली में संचालित की जा रही अवैध ड्रग्स फैक्ट्री के लिए मुख्य रसायनों की आपूर्ति की थी। इस फैक्ट्री का पर्दाफाश पिछले वर्ष हुआ था। गिरफ्तारी के बाद बृजेश को मुंबई लाया गया और अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
अब तक 13 गिरफ्तारियां, 126 किलो से अधिक MD जब्त
इस हाई-प्रोफाइल केस में अब तक कुल 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 126.14 किलोग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की गई है। मामले का मुख्य साजिशकर्ता मुस्तफा कुब्बावाला लंबे समय से फरार था, लेकिन उसे 11 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाया गया। इस प्रत्यर्पण में इंटरपोल, सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU) और अबू धाबी के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो ने अहम भूमिका निभाई।
डॉन दाऊद से संबंध रखने वाला आरोपी भी गिरफ्तार
इस गिरोह से जुड़ा एक और प्रमुख आरोपी ताहिर सलीम डोला पहले ही 13 जून को UAE से प्रत्यर्पित किया जा चुका है। डोला को कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है और उस पर भारत में ड्रग्स नेटवर्क की कमान संभालने का संदेह है।
पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच
मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े अन्य संभावित लिंक की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।