
Delhi Services Bill: लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल को पारित कर दिया गया है। इस बीच लोकसभा के सभापति ने आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया। इसके बाद विपक्ष ने संसद ने वॉकआउट कर दिया और संसद को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस मामले पर अलग-अलग नेताओं द्वारा बयान जारी किए गए हैं।
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर कहा कि उनके पास प्रचंड बहुमत है। हमने पहले ही कहा था कि यह एक असंवैधानिक बिल है। यह बिल भारत के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने इसपर पहले ही फैसला सुनाया था। मेरा मानना है कि जब यह सुप्रीम कोर्ट में जाएगा तो कोर्ट इसे देखेगा। हर पार्टी की अपनी रणनीति हैं। हमने वहां बैठकर विधेयक का विरोध किया।
#WATCH | "The Constitution is breaking, the federal system of the country is in danger…It is an insult to the Constitution when the powers of the elected government are given to non-elected & bureaucrats. The vigilance department is in the hands of the Central govt. The court… https://t.co/S0niyBV9TX pic.twitter.com/qy6tgJASuZ
— ANI (@ANI) August 3, 2023
लोकसभा से निलंबित आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि “संविधान तोड़ा जा रहा है। देश की संघीय व्यवस्था खतरे में है। यह संविधान का अपमान है कि जब चुनी हुई सरकार की शक्तियां गैर निर्वाचित और नौकरशाहों को दी जाती है। विजिलेंस विभाग केंद्र सरकार के हाथ में है। कोर्ट तय करेगा कि कौन भ्रष्ट है और कौन नहीं। मुझे इस बात का अफसोस नहीं है कि मुझे लोगों के लिए आवाज उठाने और लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के सांसद ने चेयर के पास कागज फाड़कर फेंके थे जिसके बाद उन्हें सभापति ने निलंबित कर दिया।
#WATCH | Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "…It is against the Constitution to snatch the powers of an elected government, whichever party is in power. When we were discussing this in the Parliament, our Union Home Minister Amit Shah started with his election speech…At… https://t.co/RrWiMbJPLG pic.twitter.com/D1jEKP2wBf
— ANI (@ANI) August 3, 2023