
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी आज कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस की प्रवृति का यह प्रतीक है कि वह सत्ता में आते ही करोड़ों रूपये का भ्रष्टाचार करती है और लोगों को कुछ हजार रुपये की सुविधाओं का लॉलीपॉप देती है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ‘मैं राहुल और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप भ्रष्टाचार के आरोपी नंबर वन के साथ खड़े हैं या नहीं। इसमें केंद्र की किसी एजेंसी का कोई रोल नहीं। मल्लिकार्जुन खड़गे भी कर्नाटक से आते हैं ।
उन्होंने कर्नाटक के ताजा मामले का जिक्र किया और कहा कि MUDA स्कैम में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के परिवार ने सरकारी अथॉरिटी का दुरुपयोग करके भारी संपत्ति बनाई। इस मामले में अदालत ने मुख्यमंत्री को आरोपी नंबर वन बनाया है। इसकी जांच किसी केंद्रीय जांच एजेंसी ने नहीं की है। ये कर्नाटक के लोकायुक्त ने आदेश दिया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा जब से वहां इनकी सरकार आई है तब से वहां भ्रष्टाचार और अव्यवस्था चरम पर है। यह दुर्लभ मामलों में से एक है जहां सिटिंग मुख्यमंत्री को आरोपी नंबर वन बनाया गया हो। कांग्रेस के भ्रष्टाचार का चेहरा एकदम साफ नजर आ रहा है।