Syria: रविवार की सुबह-सुबह सीरिया की राजधानी दमिश्क तेज धमाकों से दहल उठी। सरकारी मीडिया और स्थानीय निवासियों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आसपास के इलाकों में धमाके की एक नहीं बल्कि कई आवाजें सुनाई दी हैं। अबतक किसी सरकारी अधिकारी ने इस हमले के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। दमिश्क पर हुए इस हमले का शक इजरायल पर जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल पहले भी सीरिया में कई हवाई हमलों को अंजाम दे चुका है।
इससे पहले भी 7 अगस्त को इसी तरह के सीरिया में हवाई हमले हुए थे। तब सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया था कि इजराइली हवाई हमलों में राजधानी दमिश्क के आस-पास के इलाकों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में सीरियाई सेना के चार सैनिक मारे गए थे। वही ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, इजरायली हमलों में सीरिया के हथियारों और शस्त्रागारों को निशाना बनाया गया था। इसके साथ ही हमले में ईरान समर्थित लड़ाकों को भी निशाना बनाया गया। इजराइल ने हाल के वर्षों में सीरिया में सरकारी कब्जे वाले स्थानों को निशाना बनाते हुए सैंकड़ों हमले किए हैं।