दक्षिण कोरिया का एक केमिकल टैंकर जापान के जलक्षेत्र में पलट गया है। इस हादसे में कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना बुधवार तड़के की है। इस हादसे में जो लोग लापता हुए हैं, उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया का रसायन टैंकर जापान के जलक्षेत्र में गया है। इस हादसे में 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं। दक्षिण पश्चिमी जापान के एक द्वीप के जल क्षेत्र में यह टैंकर पलटा है। जापान के तटरक्षक ने बताया कि उसने टैंकर के चालक दल के चार लोगों को बचा लिया है। जबकि 7 अन्य लापता हैं।
एनएचके टेलीविज़न ने खबर दी है कि चालक दल के सदस्यों में एक चीनी, दो दक्षिण कोरियाई और आठ इंडोनेशियाई हैं। जलपोत कैसे पलटा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि जापान और दक्षिण कोरिया दोनों ही उत्तर कोरिया की आक्रामकता की वजह से चिंतित हैं। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग लगातार मिसाइल टेस्ट और जंगी अभ्यास करके उकसाने वाले काम कर रहे हैं। हाल ही में जंगी अभ्यास करके किम ने अमेरिका और जापान के समक्ष अपने आक्रामक इरादे जाहिर किए थे।