
Entertainment News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों ‘लियो‘ फेम पॉपुलर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और मंसूर अली खान के बीच की कंट्रोवर्सी छाई हुई है। एक्टर मंसूर अली खान ने तृषा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद कई लोगों ने उनका विरोध किया लेकिन इसके बाद फिर मंसूर अली खान ने बेतुका बयान देकर माफी न मांगने की बात कही। अब इस मामले में पुलिस ने मंसूर के खिलाफ एक्शन भी लिया और जिसके बाद बीते दिन एक पोस्ट शेयर करके मंसूर ने तृषा से माफी मांगी।
अभिनेत्री ने मंसूर के माफी मांगने पर रिएक्शन दिया है। लियो को-स्टार के माफी पर एक्ट्रेस ने ये बात कही है। तृषा कृष्णन ने मंसूर अली खान के माफी पर रिएक्शन देते हुए अपने एक्स (ट्विटर) पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है- ‘गलती करना मानव का स्वभाव है और क्षमा देवताओं का गुण।’ तृषा कृष्णन के ये पोस्ट इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
To err is human,to forgive is divine🙏🏻
— Trish (@trishtrashers) November 24, 2023
बता दें कि 90 के दशक की तमिल फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए मशहूर मंसूर ने कहा था कि उन्हें यह जानकर दुख हुआ कि फिल्म ‘लियो’ में तृषा कृष्णन के साथ उनके पास करने के लिए कोई दृश्य नहीं था। उन्होंने कहा कि शुरू में, उन्होंने सोचा था कि त्रिशा के साथ उनका एक बेडरूम सीन होगा जहां वह उनके साथ बलात्कार का सीन क्रिएट कर सकते थे। मंसूर की टिप्पणियों के बाद एक्ट्रेस ने एक्स पर एक नोट लिखा, जिसमें कहा कि वह ये सुनिश्चित करेंगी कि उन्हें अपने जीवन में कभी भी मंसूर के साथ काम न करना पड़े।