
Smoke attack in Parliament: शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को पार्लियामेंट के अंदर स्मोक बम से हमला किया गया. इस हमले के बाद पूरे सदन में अफरा-तफरी मच गई. स्मोक बम से हमले के बाद पूरे सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया. संसद पर अटैक करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक की तलाश जारी है. इन आरोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी.
ये है भारत कि नई संसद… 🙄 दो शब्द
pic.twitter.com/G19ngnrt8o— Jeetu Burdak (@Jeetuburdak) December 13, 2023
बताते चलें कि इस घटना ने 22 साल पहले पुराने जख्म को फिर से हरा कर दिया. 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हमला हुआ था. बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो अनजान लोग दर्शक दीर्घा से सदन के भीतर कूद गए और स्मोक बम से स्प्रे करने लगे. इसके बाद सदन के भीतर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सांसदों ने आरोपियों की जमकर पिटाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सभी छह आरोपी अलग-अलग शहरों से हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सागर, मनोरंजन, नीलम, अमोल और विशाल के रूप में हुई है. वहीं, ललित झा नामक छठा आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.