Silkyara Rescue Operation: सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में टनल में फंसे श्रमिकों तक पहुंचा एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा और पहली बार टनल में फंसे मजदूरों का विडियो सामने आया है । उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू करने की लगातार कोशिशें जारी हैं. अधिकारियों द्वारा एक छोटे पाइप के जरिए मजदूरों से बात की गई है. टनल में फंसे मजदूरों ने अधिकारियों से उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकालने की गुहार लगाई है.
आप भी देखें सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिको की लाइव तस्वीरें। टनल में भेजा गया एंडोस्कोप कैमरा, टनल के अंदर सभी श्रमिक सुरक्षित। pic.twitter.com/qIhXOO3xut
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 21, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को लेकर मंगलवार को मंगलमयी खबर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बचाव कार्य में जुटी टीम ने सोमवार रात को 6 इंच के पाइप से पका हुआ पौष्टिक खाना भेजने के बाद आज मंगलवार सुबह एक और बड़ी खुशखबरी दी है। बचाव दल ने सुरंग में फंसे मजदूरों तक एंडोस्कोपी प्लेकसी कैमरा भेजकर उनकी बात परिजनों से कराई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरे मनोयोग से बचाव कार्य मे जुटी है। जल्द सभी श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव कार्य जल्द अंजाम तक पहुंचेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन श्रमिकों के परिजन घटना स्थल तक नहीं पहुंचे हैं, उन तक भी श्रमिकों की कुशलता की सूचना भेजी जाए। इसके लिए वीडियो और फ़ोटो भी भेजी जाए ताकि परिजनों का हौसला कायम रहे।
मजदूरों को निकालने के लिए एक्सपर्ट टीम अत्याधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल कर रही है। DRDO की रोबोटिक्स मशीन टीम सिलक्यारा सुरंग में इस वक्त मौजूद है। यहां डीआरडीओ के 70 किलो के दो रोबोट पहुंच चुके हैं, वहीं ड्रोन को भी नए सिरे से उड़ाया जाएगा। सुरंग के भीतर डीआरडीओ के दो रोबोट लाए गए हैं, जिनमें एक 50 किलो और दूसरा 20 किलो का है। वहीं ड्रोन पहले दिन अच्छे नतीजे नहीं दे पाया था लेकिन आज एक बार फिर उसे उड़ाया जाएगा।