दिल्ली शराब घोटाले के मामले में ED द्वारा गिरफ्तार AAP सांसद संजय सिंह को राहत नहीं मिल रही है। कोर्ट ने AAP सांसद संजय सिंह को फिर झटका देते हुए उनकी ED रिमांड बढ़ा दी है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते बुधवार की शाम आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए सांसद संजय सिंह को मंगलवार को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने उनकी ED रिमांड बढ़ा दी गई है। संजय सिंह को अब 13 अक्टूबर तक के लिए ED रिमांड में रखा जाएगा। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें 10 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेजा था।
#WATCH आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में लाया गया। pic.twitter.com/TarB5ZZd6H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023
सुनवाई के दौरान संजय सिंह ने जज से ED की शिकायत भी की। उन्होंने बताया कि रात के साढ़े दस बजे उनसे कहा गया कि आपको बाहर ले जाया जा रहा है। पूछने पर बताया गया कि उन्हें तुगलक रोड थाने ले जाया जा रहा है। संजय सिंह ने पूछा कि क्या अधिकारियों ने जज से इसकी इजाजत ली है। संजय सिंह ने कहा कि मेरे अड़ने पर उन्होंने कहा कि मुझे लिखकर दीजिए। मैंने लिखकर दिया और दूसरे दिन भी यही हुआ। इसका मतलब है कि इनका दूसरा एजेंडा है। उन्होंने कहा- “अब जज साहब इनसे पूछिए, किस ऊपर वाले के कहने पर मुझे ऊपर भेजने की तैयारी थी, ये इनसे पूछिए। मेरा सिर्फ इतना अनुरोध है कि जहां भी ले जाना है, जज साहब को बता दीजिए”।