कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डबल मर्डर का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां 44 साल के आदमी ने 24 साल की लड़की की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर डाली. जब आरोपी चाकू घोंप रहा था तो लड़की की मां ने ये सब होता देख लिया. वो पीछे से आई और उसने आरोपी के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया. इससे आरोपी की मौत हो गई. वहीं, लड़की की भी तब तक मौत हो चुकी थी. मामले में पुलिस जांच कर रही है. यहां 44 साल के आदमी ने 24 वर्षीय लड़की की चाकू मारकर हत्या कर डाली. बाद में लड़की की मां ने आरोपी को पत्थर से कुचलकर मार डाला.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुरेश ने पहले लड़की पर दो बार चाकू से वार किए. जैसे ही लड़की की मां ने यह सब देखा, उन्होंने पीछे से आकर आरोपी के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. मां फिर बेटी को बचाने के लिए दौड़ी. लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी. उधर, लड़की की हत्या करने वाले आरोपी ने भी दम तोड़ दिया था. पुलिस ने बताया कि 24 साल की लड़की और सुरेश दोनों एक-दूसरे को पिछले पांच सालों से जानते थे. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जार रहा है. प्राथमिक जांच के अनुसार, पार्क में लड़की और सुरेश के बीच झगड़ा हो गया था. दरअसल, पीड़िता कुछ समय से सुरेश से दूरी बना रही थी. सुरेश को यह सब अच्छा नहीं लगा. उसने बात करने के बहाने से लड़की को शनिवार शाम साढ़े चार बजे पार्क में बुलाया.