उत्तराखंड

दून में कश्मीर छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई

इसके अलावा पुलिस ने तमाम लोगों और संगठनों से भी शांति बनाए रखने की अपील है।

खबर को सुने

देहरादून। उत्तराखंड में भी पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ लोगों ने गुस्सा देखा जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग शहर का माहौल खराब करने के लिए कश्मीर छात्रों को टारगेट कर सकते है। इसीलिए एसएसपी अजय सिंह ने कश्मीर छात्रों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि किसी ने भी कश्मीर छात्रों को परेशान किया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
दून के कई शिक्षण संस्थानों में कश्मीरी छात्र पढ़ते है। कई बार देखा जाता है कि इस तरह की घटनाओं को लेकर कई छात्र सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट कर देते है, जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है। कुछ संगठन पहलगाम जैसे आतंकी हमले के बाद कश्मीरी छात्रों को परेशान भी करते है। उन्हीं तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए देहरादून पुलिस अलर्ट हो गई है। कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही देहरादून पुलिस की तरफ से कश्मीरी छात्रों से अपील की गई है कि वो कोई भी ऐसी पोस्ट या टिप्पणी सोशल मीडिया पर न डाले, जिससे इलाके का माहौल खराब हो या फिर उसमें कुछ आपत्तिजनक हो। इसके अलावा पुलिस ने तमाम लोगों और संगठनों से भी शांति बनाए रखने की अपील है। बुधवार को सोशल मीडिया मीडिया पर कई ऐसी पोस्ट की गई, जिनके जरिए दून में रहकर पढ़ाई कर रहे कश्मीरी छात्रों को यहां से वापस जाने की धमकी दी गई है। इस पोस्ट को लेकर देहरादून में चेतावनी जारी है। साथ ही कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा बढ़ाई है।
देहरादून पुलिस का कहना है कि सभी छात्रों से लगातार संपर्क किया जा रहा है और ऐसा न हो कि इस घटना का फायदा उठाकर कुछ लोग माहौल खराब करने की कोशिश करें। लिहाजा सभी को संयम रखना होगा। यदि कोई छात्र या संगठन का सदस्य सोशल मीडिया पर गलत कमेंट करता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेंगी. आप उसकी जानकारी पुलिस को दे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button