
सऊदी अरब: अपने पड़ोस के गरीब मुल्कों से आने वाले प्रवासियों पर बिल्कुल भी रहम नहीं बख्श रहा है। यहां आने वाले प्रवासियों को बॉर्डर पर ही विस्फोटकों से उड़ाकर उन्हें मौत की नींद सुला रहा है। सऊदी अरब की बॉर्डर पर तैनात जवान प्रवासियों को गोलियों से भी भून रहे हैं। यमन की खाड़ी से सऊदी अरब में प्रवेश करने की कोशिश करने वालों और इथोपियाई प्रवासियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। सीमा रक्षकों के इन अत्याचार के कारण अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हुई है। ह्यूमन राइट्स वॉच ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया।
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में ह्युमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि यमन सीमा से सऊदी में घुसने वाले लोग सेना की गोलियों का निशाना बनते हैं। हालांकि सऊदी सरकार ने इस रिपोर्ट को लेकर अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं है कि अपने आर्थिक हालात की वजह से इथोपिया से बड़ी संख्या में लोग सऊदी में शरण लेने सीमाई रास्ते से पहुंचते हैं। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने इस तरह की रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि 2022 के पहले चार महीनों के दौरान दक्षिणी सऊदी अरब और उत्तरी यमन में लगभग 430 प्रवासी मारे गए।