मुंबई के जेजे अस्पताल में एक झकझोर देने वाली वारदात हुई है. यहां आईसीयू में भर्ती एक नाबालिग बच्ची के साथ गंदी हरकत को अंजाम दिया गया है. यह वारदात किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने अंजाम दिया है. इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. यह वारदात मंगलवार दोपहर बाद की बताई जा रही है. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ित मां ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी महज 15 साल की है. वह खुद अपने परिवार के साथ मानखुर्द में रहते थे. लेकिन कुछ दिन पहले बच्ची के पिता ने परिवार के साथ दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर लिया.
पुलिस को दिए शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी अपने मूल स्थान पर ही वापस जाना चाहती थी. इसी विवाद में उनकी बेटी ने आत्महत्या करने के इरादे से अपनी पिता की दवाई खा लिया. इससे उसकी हालत गंभीर हो गई तो यहां अस्पताल में लाया गया था. वह सुबह से लगातार अपनी बेटी के पास बैठी थी, लेकिन दोपहर के वक्त कुछ काम से वह पांच मिनट के लिए आईसीयू से बाहर निकली. इसी बीच आरोपी कर्मचारी ने उनकी बेटी को अकेला देखकर उसके साथ गंदी हरकत की. जैसे ही वह लौट कर आईं, आरोपी वहां से फरार हो गया. उसे भागते देखकर उन्हें शक हुआ था, लेकिन अंदर जाने पर उनकी बेटी ने रोते हुए पूरा घटनाक्रम बयां किया.