
मध्यप्रदेश: मंगलवार को यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया, लेकिन मध्यप्रदेश में इसे लेकर दो आयशा के बीच असमंजस है. दोनों के नाम एक जैसे, रोल नंबर एक जैसा, रैंक भी एक-184. फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों 200 किलोमीटर दूर रहती हैं, एक देवास जिले की आयशा फातिमा, दूसरी अलीराजपुर की आयशा मकरानी. दोनों ही परिवारों में जश्न का माहौल है, दोनों के एडमिट कार्ड में एक ही रोल नंबर 7811744 दर्ज है.
इन दोनों का ही दावा है कि उन्होंने परीक्षा दी है, इंटरव्यू भी दिया. देवास की आयशा फातिमा के एडमिड कार्ड पर इंटरव्यू की तारीख 25 अप्रैल और दिन मंगलवार लिखा है. आलीराजपुर की आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड पर भी तारीख 25 अप्रैल ही है, लेकिन दिन गुरुवार लिखा है. मगर 25 अप्रैल को मंगलवार ही था. वैसे आयशा फातिमा के एडमिट कार्ड पर यूपीएससी का वाटर मार्क और क्यूआर कोड है, लेकिन आयशा मकरानी के एडमिट कार्ड पर वाटर मार्क है और क्यूआर कोड नहीं है.