
देहरादून, 23 जुलाई 2025 (सू.वि.) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में बुधवार को सचिवालय में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी तथा सेवादान आरोग्य फाउंडेशन के बीच तीमारदार विश्राम गृह निर्माण हेतु एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इन मेडिकल कॉलेजों में तीमारदारों के लिए विश्राम गृह बनने से भर्ती मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी।
350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृह, सस्ती दरों पर भोजन-नाश्ता उपलब्ध
इस एम.ओ.यू. के तहत देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज परिसरों में 350 बिस्तरों की क्षमता वाले विश्राम गृह (रैन बसेरे) बनाए जाएंगे। इनमें
- ₹55 प्रति बिस्तर की दर से शयनागार
- ₹300 प्रति दो बिस्तरों वाले कमरे
- नाश्ता ₹20 और भोजन ₹35 में उपलब्ध रहेगा।
इन विश्राम गृहों का निर्माण, संचालन और रखरखाव सेवादान आरोग्य फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा।
भूमि का प्रावधान और दीर्घकालीन समझौता
- राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा 1750 वर्ग मीटर,
- जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज द्वारा 1400 वर्ग मीटर भूमि
निर्माण कार्य हेतु प्रदान की जाएगी।
यह समझौता अगले 20 वर्षों तक प्रभावी रहेगा।
मुख्यमंत्री ने संस्था से किच्छा स्थित एम्स सैटेलाइट सेंटर में भी इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिसे संस्था ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव विनय शंकर पाण्डेय, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, तथा सेवादान आरोग्य संस्था की ओर से अभिषेक सक्सेना, आनंद सिंह बिसेन एवं अमित दास उपस्थित रहे।