
मंडी से भाजपा की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने थप्पड़ मारा है। कंगना को थप्पड़ मारने के बाद सीआईएसएफ की महिला जवान ने एयरपोर्ट पर चिल्ला-चिल्लाकर कहना शुरू कर दिया कि वह कंगना रनौत की बयानबाजी से नाराज थी। दरअसल कंगना रनौत ने किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि वहां लोग 100-100 रुपये लेकर बैठे हैं। इसपर महिला गार्ड कुलविंदर कौर ने कहा कि उसने कंगना रनौत को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी की थी, जिसमें महिला गार्ड की मां भी बैठी हुई थी।
कल चंडीगढ़ में हुई घटना को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी, हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं।@ANI @OfficialBKU pic.twitter.com/rZdurH6BAu
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) June 7, 2024
इस पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान भी सामने आ गया है। राकेश टिकैत ने वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा, चंडीगढ़ का मामला हाईलाइट चल रहा है। एयरपोर्ट पर जो मामला हुआ, सांसद कंगना रनौत के साथ। वह एक बहस थी। लड़की जिसने थप्पड़ मारा कहा जा रहा है, उसने थप्पड़ नहीं मारा है। केवल बहस हुई है। जो किसान आंदोलन चल रहा था, उसे लेकर कंगना ने कहा था कि महिलाएं जो इस आंदोलन में आती हैं वह 100-100 रुपये लेकर आती हैं। इस बयान से महिला गार्ड आहत थी। पूरा पंजाब उस लड़की के साथ है।