
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नीट पेपर लीक पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेपर लीक नहीं रोक पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि नीट के पेपर लीक हुए हैं और यूजीसी के पेपर कैंसिल भी हुए हैं. कहा जा रहा था कि नरेंद्र मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच की लड़ाई को रोक दिया था. इजराइल और गाजा की लड़ाई भी रोक दिया था. हिंदुस्तान में पेपर लीक को नरेंद्र मोदी नहीं रोक रहे हैं या नहीं रोक पा रहे हैं. हिंदुस्तान के स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है. यह छात्रों का फ्यूचर है. आपके फ्यूचर के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि शिक्षा के संगठन को एक संगठन ने कब्जा कर रखा है. हर पोस्ट पर इसी संगठन का कब्जा है. इसे बदलना होगा. चुनावी घोषणा पत्र में साफ कहा है कि कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. विश्वविद्यालय के नियमों को आकलन करना होगा. विपक्ष दवाब डाल कर ये दो काम सरकार से करवाने की कोशिश करेगा. राहुल गांधी ने कहा कि छात्रों के लिए बहुत कम रास्ते हैं. पहले रोजगार के अवसर खत्म कर दिये थे. अब परीक्षा में धांधली हो रही है. युवाओं के पास जाने के कोई रास्ते नहीं बचे हैं. सभी रास्ते बंद कर दिये गये है.