
नाभा जेल ब्रेक के मास्टराइंड रमनजीत सिंह उर्फ रोमी को हांगकांग से भारत लाया जा रहा है। शाम 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां रोमी को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी। एजेंसियों के मुताबिक नाभा जेल ब्रेक मामले में रमनजीत की मुख्य भूमिका थी जिसमे कई गैंगस्टर पुलिसकर्मी बनकर जेल पहुंचे थे और हाई सिक्योरिटी जेल को तोड़कर 6 गैंगस्टर और बड़े अपराधियों को छुड़ाकर ले गए थे।
नाभा जेल ब्रेक मामले में रमनजीत सिंह उर्फ रोमी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। लेकिन पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से उसे अब हांगकांग से भारत लाया जा रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक रमनजीत आतंकी गैंगस्टर नेक्सेस का नोडल प्वाइंट था। ये ड्रग्स और आर्म्स स्मगलिंग के कई मामलों में शामिल था।