मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान का सफर शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जबलपुर से चुनावी शंखनाद किया. इस दौरान उन्होंने पांच बड़ी गारंटी दी. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर आरोप लगाया कि 225 महीनों की सरकार में बीजेपी ने 220 घोटाले किए हैं. वहीं, बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रियंका मध्यप्रदेश में चुनावी छलावा करने आई हैं.
मंत्रोच्चार और वैदिक रीति से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ग्वारीघाट में नर्मदा आरती की. फिर मध्यप्रदेश की जीवनरेखा को साफ रखने का संकल्प लिया. इस दौरान शहर में गदा और मंच पर हनुमान जी भी दिखे जो मेरठ से आये थे. हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि ये उनकी मान्यता है धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं. नर्मदा आरती के बाद प्रियंका ने गोंड रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. फिर शहीद स्मारक मैदान में सभा को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी ने इस अवसर पर कहा, “आज मैं कुछ गारंटी दे रही हूं. वे गारंटी जो हम 100 प्रतिशत पूरा करेंगे. यह मेरा वादा है. यही वादा हमने कर्नाटक में किया. वहां की सरकार ने आते ही बिल पास कर दिया. हर महीने महिलाओं को 1500 रुपये दिए जाएंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपये का मिलेगा. 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, 200 यूनिट हाफ होगी. मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. किसान कर्जमाफी का काम पूरा करेंगे.