फीचर्डविदेश

“नासा” में बिजली गुल, स्पेस स्टेशन से टूटा संपर्क, अंतरिक्ष की कक्षा में फंसे रहे 7 वैज्ञानिक

खबर को सुने

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सुपर पॉवर अमेरिका भी बिजली की कटौती होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन भी अचानक मंगलवार को बिजली कटौती का शिकार हो गया. इससे धरती से लेकर अंतरिक्ष तक अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि नासा में बिजली कटने के कारण मंगलवार को मिशन कंट्रोल और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बीच संपर्क टूट गया. इससे वैज्ञानिकों में खलबली मच गई. नासा में हुई इस बिजली कटौती के चलते मिशन नियंत्रण से स्टेशन पर आदेश नहीं भेजा जा सका. इस जवह से कक्षा में मौजूद सात अंतरिक्ष यात्रियों से भी संपर्क टूट गया. सातों अंतरिक्ष यात्रियों की जान भी मुश्किल में पड़ गई.

नासा के वैज्ञानिक अंतरिक्ष यात्रियों से इस वजह से बात नहीं कर सके. इसके बाद देर तक नासा स्पेस स्टेशन में अफरातफरी मची रही. कहा जा रहा है कि ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर की इमारत में उन्नयन का काम चल रहा था, जिसके चलते बिजली गुल हो गई थी.अगर नासा ने पहले से बिजली जाने की स्थिति में बैकअप नहीं रखा होता तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था. अंतरिक्ष स्टेशन कार्यक्रम प्रबंधक जोएल मोंटेलबानो ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री और स्पेस स्टेशन कभी किसी खतरे में नहीं थे और बैकअप नियंत्रण प्रणाली ने 90 मिनट के भीतर काम संभाल लिया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button