
नाबालिग बच्चियों से रेप के आरोपी महंत शिवमूर्ति को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. आपको बता दें कल रात ही महंत को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.सुनवाई के दौरान उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. महंत शिवमूर्ति को आज जेल में सीने में दर्द की शिकायत के बाद बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्हें माध्यमिक विद्यालय की दो नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. ऐसी सूचना मिली है कि महंत ने जेल में सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें चित्रदुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया था . अस्पताल में उनका इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम तथा अन्य चिकित्सा जांच की गयी. पड़ोसी दावणगेरे से दो हृदय रोग विशेषज्ञों को भी बुलाया गया.
जिले के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि उनकी जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेंगलुरु के ‘श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च’ में भर्ती कराने का फैसला किया है. डॉक्टर ने कहा, ‘‘हमने उन्हें जयदेव अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया है। चिकित्सा उपकरणों से लैस एक एम्बुलेंस में डॉक्टरों का एक दल उन्हें बेंगलुरु लेकर जाएगा.’