
पटना/कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे, जहाँ वे दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम का यह दौरा राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने दौरे को लेकर जानकारी दी और कहा,
“बिहार की विकास यात्रा में 18 जुलाई का दिन ऐतिहासिक होने वाला है।”
मोतिहारी से होगी परियोजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 11:30 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे, जहाँ वे कनेक्टिविटी, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और स्टार्टअप से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं के माध्यम से बिहार में रोजगार और व्यापार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है।
पीएम मोदी ने कहा कि इन योजनाओं से स्थानीय युवाओं को स्टार्टअप और डिजिटल इंडिया के तहत बेहतर अवसर मिलेंगे। साथ ही राज्य की आर्थिक और डिजिटल कनेक्टिविटी को नई गति मिलेगी।
बंगाल को भी मिलेंगी नई परियोजनाएं
बिहार के बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल का भी दौरा करेंगे, जहाँ वे विभिन्न आधारभूत संरचना परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्वी भारत में रेल, सड़क और डिजिटल संपर्क को मजबूती मिलने की संभावना है।