
बाबा रामदेव अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित एक योग शिविर में बाबा रामदेव ने कहा कि कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं। सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया। कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना।’ इसके बाद बाबा रामदेव ने जो कहा उस पर बवाल खड़ा हो गया है..
बाबा रामदेव ने महिलाओं से कहा, ‘आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था। आज बच्चों को कपड़ों की 5- 5 लेयर पहना दी जाती हैं।” बाबा रामदेव ने जब यह बातें कहीं तो उस दौरान मंच पर उनके साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी बैठ हुई थीं..
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि अब मुझे पता चला कि बाबा रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में क्यों भागे थे। उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और….पसंद है। उनके दिमाग में स्ट्रैबिस्मस हो गया है, जो उनके विचारों को एकतरफा बना देता है। वही शिव सेना( उद्धव ठाकरे ) सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं, तो सरकार चुप रहती है। क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली के पास गिरवी रख रखी है? साथ ही उन्होंने पूछा कि अमृता फडणवीस ने टिप्पणियों का विरोध क्यों नहीं किया?