दिल्ली से देहरादून जाने वाले एक्सप्रेसवे के खुलने का कई लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा होने वाला है। ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे आखिर कब शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस पर बड़ा बयान दिया है।
टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के दौरान सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 3 महीने में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो जाएगा। इससे दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी महज 2 घंटे रह जाएगी। इसके अलावा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का काम भी 2 महीने में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद दिल्ली से मुंबई का रास्ता 24 घंटे से घटकर 12 घंटे का होगा।