देशफीचर्ड

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव पर LG ने लगाई मुहर अब 6 फरवरी को होगा दिल्ली मेयर का चुनाव,

खबर को सुने

दिल्ली नगर निगम में मेयर का चुनाव (Delhi MCD Mayor Election) 6 फरवरी को होगा. उप-राज्‍यपाल ( Lieutenant गोवेर्नोर) विनय कुमार सक्‍सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (chief minister Arvind Kejriwal Government) सरकार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. 6 फरवरी को MCD में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव होगा.
MCD के मेयर के चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग एमसीडी के शासन में बीजेपी से दुखी थे. अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा करके दिल्ली के लोगों ने एमसीडी में सरकार बनाने के लिए AAP को वोट दिया. दिल्ली के लोगों ने 15 साल के शासन के बाद बीजेपी को हराया है. अब बीजेपी साजिश करके मेयर के चुनाव को रोक रही है.”

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का सम्मान करते हुए 6 फरवरी को मेयर का चुनाव होने देगी. बीजेपी अब आम आदमी पार्टी का मेयर बनने देगी. आम आदमी पार्टी का मेयर काम करेगा, तो तुरंत सारे काम हो जायेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button